Categories
Hindi Shuchita Batra The Medical Hub

डॉक्टर सुचिता बत्रा से जाने ओवेरियन सिस्ट से जुड़े कुछ मैथ्स एंड फैक्ट्स

एमेरिटस हॉस्पिटल के यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो में डॉक्टर सुचिता बत्रा ने यह बताया कि उनके पास आये कई महिला मरीज़ इस बात को लेकर काफी परेशानी में रहते है की क्या ओवेरियन सिस्ट के सटीक इलाज के लिए सर्जरी करवाना बेहद ज़रूरी होता है ? इसके बारे में जानने से पहले आइये जान लेते है ओवेरियन सिस्ट से जुड़े कुछ मिथ्स एंड फैक्ट्स :- 

 

ओवेरियन सिस्ट से पीड़ित महिला को यही सुझाव दया जाता है कि उन्हें ओवेरियन सिस्ट की समस्या को लेकर ज्यादा घबराना नहीं है, क्योंकि उनके पास आये कई महिला मरीज़ ओवेरियन सिस्ट की अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट को लेकर आते है और अपनी परेशानी को बताते है | आमतौर पर ओवेरियन सिस्ट 3 से 4cm तक ही होता है और वह फ्लूइड से भरा होता है, जिसे आसान भाषा में फ़क्शनल सिस्ट भी कहा जाता है | लेकिन किसी भी स्थिति को सामान्य कहने से पहले यह जान लेना बहुत ज़रूरी होता है की ओवेरियन सिस्ट से जुड़ीं कौन-कौन असामान्य स्थिति होती है और इससे पीड़ित महिला को कब इसके इलाज करवाने के लिए प्रमाणित गयनेकोलॉजिस्ट के पास जाना चाहिए | 

 

इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए दिए लिंक पर क्लिक करें और इस विडियो को पूरा देखें | आप चाहे तो एमेरिटस हॉस्पिटल नामक यूट्यूब चैनल पर भी विजिट कर सकते है | यहाँ आपको इस विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो प्राप्त हो जाएगी | 

 

यदि आप में से कोई भी महिला असामान्य ओवेरियन सिस्ट की समस्या से पीड़ित है और स्थायी रूप से इलाज करवाना चाहते है तो इसके लिए आप एमेरिटस हॉस्पिटल से परामर्श कर सकते है | इस संस्था के सीनियर कंसलटेंट डॉक्टर सुचिता बत्रा ऑब्स्टट्रिशन गयनेकोलॉजिस्ट में स्पेशलिस्ट है, जो पिछले 8 सालों से ओवेरियन से पीड़ित महिलाओं का सटीक इलाज कर रही है | इसलिए आज ही एमेरिटस हॉस्पिटल नामक वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मनेट को बुक करें | इसके अलावा आप वेबसाइट में दिए गए नंबरों से भी सीधा संस्था से संपर्क कर सकते है |     

Contact Us