Categories
Gynecologist Hindi

प्रीटर्म लेबर पेन क्या होता है और इस पेन के दौरान कौन से सावधानियां बरतनी बेहद ज़रूरी होती है ?

एमेरिटस हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर सुचिता बत्रा ने अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक यूट्यूब वीडियो के माध्यम से यह बताया कि अगर 37 सप्ताह से पहले किसी भी गर्भवती महिला को ऐसा लगता है की उसे प्रीटर्म लेबर पेन का अनुभव हो रहा है तो जल्दबाज़ी में निर्णय बिलकुल भी न ले और सबसे पहले डॉक्टर के पास जाकर अच्छे से जाँच करवाएं | कभी-कभार क्या होता है की कई मामलों में गर्भवती महिलाओं को 37 सप्ताह से पहले ही प्रीटर्म पेन का अनुभव होने लग जाता है और वह महिला इससे लेबर पैन समझ बैठती है | 

 

जब भी आपको ऐसे ही दर्द का अनुभव हो रहा है तो सबसे पहले इस बात का सुनिश्चित करें की क्या यह प्रीटर्म लेबर पेन है कि नहीं, यदि आपको दर्द पहले कम हो रहा था लेकिन अब दर्द तीव्र होने लग गया है या फिर पहले दर्द देरी से होता है लेकिन अब हर घंटे इस दर्द से आपको गुजरना पड़ रहा है तो यह प्रीटर्म लेबर पेन हो सकता है या फिर प्रीटर्म लेबर पेन होना का खतरा हो सकता है | अब सवाल यह आता है की इस दौरान महिलों को क्या करना चाहिए और किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए | 

 

डॉक्टर सुचित्रा बत्रा ने बताया की सबसे पहले इस दर्द से पीड़ित गर्भवती महिला को पूर्ण रूप से बेडरेस्ट लेना चाहिए, दरअसल इस दौरान महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा यह महत्वपूर्ण होता है की वह अधिक से अधिक आराम करें, किसी भी तरह काम बिलकुल न करें या फिर वजनदार सामन बिलकुल भी न उठाये | दूसरी बात इस बात का सुनिक्षित करे यह दर्द उत्पन्न होने के मुख्य कारण क्या है, क्या यह दर्द इन्फेक्शन की वजह से तो नहीं हो रहा और भी ऐसे कई कारण हो सकते है | 

 

इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप दिए गए लिंक पर क्लिक कर इस वीडियो को पूरा देखें | इसके अलावा आप एमेरिटस हॉस्पिटल नामक यूट्यूब चैनल पर विजिट कर सकते है | इस चैनल पर इस विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो बनाकर पोस्ट की हुई है | 

 

यदि आप भी प्रीटर्म लेबर पेन गुज़र रहे है और जाँच करवाना चाहते है तो इसमें एमेरिटस हॉस्पिटल आपकी पूर्ण रूप से मदद कर सकता है | इस संस्था के सीनियर कंसल्टेंट  डॉक्टर सुचिता बत्रा गयनेकोलॉजिस्ट में स्पेशलिस्ट है जो इस समस्या को कम करने में आपकी मदद कर सकते है | इसलिए आज ही एमेरिटस हॉस्पिटल नामक वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पॉइंमेंट को बुक करें | आप चाहे तो वेबसाइट पर दिए गए नंबरों से भी संपर्क कर सकते है |    

Contact Us