Categories
Hindi

एंटी-मुलेरियन हार्मोन टेस्ट क्या होता है,क्या फर्टिलिटी करवाने वाले सभी लोगों को एएमएच टेस्ट करवाना चाहिए ?

एमेरिटस हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर सुचित्रा बत्रा ने अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो में यह बताया कि उनके पास आए मरीज़ अक्सर यही सवाल करते है की क्या प्रजनन के इलाज के लिए आये सभी लोगों को एएमएच टेस्ट करवाने की ज़रुरत होती है ? ऐसा बिल्कुल नहीं है, हर व्यक्ति को जो प्रजनन का इलाज करवाने के लिए आये है उन्हें एएमएच टेस्ट यानी एंटी-मुलेरियन हार्मोन टेस्ट करवाना ज़रूरी नहीं पड़ती है |

 

यह एंटी-मुलेरियन हार्मोन टेस्ट उन लोगों को करवाने के लिए कहा जाता है, जो लोग :- 

 

  • पिछले एक साल से गर्धारण करने की कोशिश कर रहे, परन्तु हर बार कंसीव करने असफल हो जाते है |  
  • उनके मासिक धर्म अनियमित ढंग से आ रहे है | 
  • उनके परिवार में पहले से ही प्रेमीच्यूर मेनोपॉज़ की समस्या का इतिहास है |   
  • वह लोग जो आईवीएफ ट्रीटमेंट से गर्भधारण करना चाहते है |  

 

ऐसे लोगों के लिए एंटी-मुलेरियन हार्मोन टेस्ट की प्रक्रिया बेहद महत्वपूर्ण होती है | इसके साथ-साथ एलएचएफ और एफएसए के नाम के जो व्यक्ति के शरीर में मौजूद हार्मोन्स होते है, इसका टेस्ट उन लोगों को करवाना बेहद ज़रूरी होता है जिनके  मासिक धरम चक्र का में पीरियड्स का फ्लो बहुत ही कम होता है | 

 

डॉक्टर सुचित्रा बत्रा ने यह भी बताया की उनके हॉस्पिटल में हर तरह की सुविधा मौजूद है जिसकी मदद से इनफर्टिलिटी से पीड़ित व्यक्तियों का इलाज इलाज किया जाता है और साथ ही बांझपन से पीड़ित दंपत्तिओं का इलाज कर उनके माँ-बाप बनने के अधूरे सपने को पूरा किया जाता है | इस संस्था में डॉक्टर की एक्सपर्ट्स टीम हमेशा 24/7 मौजूद रहती है | 

 

यदि आप भी इनफर्टिलिटी की समस्या से गुजर रहे है और इलाज करवाना चाहते है तो इसके लिए आप एमेरिटस हॉस्पिटल नामक वेबसाइट पर जाएं और आज ही अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक कराएं, ताकि जल्द से जल्द आपको इससे समस्या छुटकारा मिल गर्भधारण को कंसीव करने में मदद मिल सके |  

 

इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप दिए गए लिंक पर क्लिक इस वीडियो को अंत तक ज़रूर देखें या फिर आप एमेरिटस हॉस्पिटल नामक यूट्यूब चैनल पर भी जा सकते है | इस चैंनले पर इस विषय से जुडी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो पोस्ट की हुई है | 

Contact Us