Categories
pap smear Shuchita Batra

पैप स्मीयर टेस्ट की लागत और कैसे ये गर्भाशय कैंसर को जानने में है मददगार!

माँ बनना हर महिला के जीवन में काफी ख़ुशी का मंजर होता है। पर जरा सोचो किसी कारणवश आपके गर्भाशय में कैंसर की समस्या उत्पन हो जाए और आपको इस बात का पता ही न हो तो।

पर आपको अब घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि आपके गर्भावस्था के दौरान आपको कोई भी परेशानी है तो उसको बहुत ही सरल तरीके से पैप स्मीयर टेस्ट का प्रयोग करके आपको गर्भाशय के अंधरुनि बातो को अच्छे से जानना है और खुद का बचाव करना है, तो चलिए शुरुआत करते है आर्टिकल की ;

पैप स्मीयर टेस्ट क्या है ?

पैप स्मीयर टेस्ट गर्भाशय से जुड़ा हुआ एक टेस्ट है जिसके बारे में हम निम्न में बात करेंगे ;

  • यह गर्भाशय ग्रीवा में कैंसर के शुरूआती लक्षणों की जांच करने का एक टेस्ट है। सर्विक्स, महिलाओं के प्रजनन तंत्र का एक हिस्सा माना जाता है जहां गर्भाशय योनि से मिलता है। 
  • सर्वाइकल कैंसर के अलावा एचपीवी संक्रमण की जांच के लिए भी पैप स्मीयर टेस्ट कराने की सलाह दी जाती है। सही समय पर पैप स्मीयर जांच करवाने से सर्वाइकल कैंसर का पहले ही पता लगाया जा सकता है। यह गर्भाशय में उन कोशिकाओं का पता लगाती हैं जो कैंसर ग्रस्त हैं।
See also  Don't get yourself trapped with the wrong information on infertility

पैप स्मीयर टेस्ट कितनी बार करवाना चाहिए ?

  • पैप स्मीयर टेस्ट की बात करे तो डॉक्टर आमतौर पर 21 से 65 वर्ष की महिलाओं के लिए हर तीन साल में पैप परीक्षण दोहराने की सलाह देते हैं।
  • 30 वर्ष और उससे अधिक उम्र की महिलाएं हर पांच साल में पैप परीक्षण पर विचार कर सकती हैं यदि प्रक्रिया को एचपीवी के परीक्षण के साथ जोड़ दिया जाए। या वे पैप परीक्षण के बजाय एचपीवी परीक्षण पर विचार कर सकते हैं।

यदि आप जानना चाहती है की आपके गर्भाशय में कैंसर है या नहीं तो इसके आप बेस्ट गायनोलॉजिस्ट का चयन जरूर से करे।

See also  6 most common reasons to undergo hysterectomy surgery in Punjab

क्या महिलाओं के लिए पैप स्मीयर टेस्ट करवाना जरूरी है ?

  • इस टेस्ट के लिए महिलाओं को सेक्सुअली एक्टिव रहने की जरूरत नहीं है बल्कि 21 वर्ष की उम्र के बाद हर महिला को एक नियमित अंतराल के बाद पैप स्मीयर टेस्ट को जरूर कराना चाहिए।
  • इस टेस्ट का चयन करके आप खुद का और अपनी आने वाली संतान की रक्षा अच्छे से कर सकेगी। इसके अलावा यदि आप चाहते है की आपकी पेनलेस नार्मल डिलीवरी हो तो जरूर से इस टेस्ट को करवाए।

पैप स्मीयर टेस्ट की लागत क्या है ?

  • पैप स्मीयर टेस्ट की लागत क्या है इसके बारे में अधिकांश महिलायें जानना चाहती हैं। 
  • तो वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आमतौर पर पैप स्मीयर टेस्ट की लागत 200 से 2000 रूपए तक के बीच हो सकती है लेकिन यह काफी हद तक आपके डॉक्टर, क्लिनिक और आपकी एरिया पर भी निर्भर करती है।
See also  गर्भवती महिला के लिए कैसे जरूरी है डबल मार्कर टेस्ट (Double Marker Test), जानिए क्या है इसकी प्रक्रिया, परिणाम व लागत

क्या पैप स्मीयर टेस्ट के लिए महिलाओं को कोई तैयारी करने की जरूरत पड़ती है ?

  • नहीं, आपको  इस टेस्ट के लिए किसी भी तरह की विशेष तैयारी नहीं करनी है। पर हां आपको ये टेस्ट पीरियड होने पर नहीं करना चाहिए, बल्कि इन दिनों आप टेस्ट को आगे भी बड़ा सकती है। 

यदि आप चाहती है की आपके गर्भाशाह में किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो तो इसके लिए आप लुधियाना गैस्ट्रो एन्ड गयने सेंटर से पैप स्मीयर टेस्ट को जरूर से करवाए।

निष्कर्ष :

पैप स्मीयर टेस्ट को समय पर करवा के आप गर्भाशय कैंसर से जुडी समस्या से हमेशा के लिए निजात पा सकते है।

Contact Us