Categories
Painless Delivery Painless Normal Delivery Shuchita Batra

अब डिलीवरी के दौरान सिजेरियन ऑपरेशन से महिलाओं को दर्द से मिलेगा आराम

बिना दर्द के नॉर्मल डिलीवरी:

आज के इस विषय में हम महिलाओं को डिलीवरी के दौरान जो भी मुश्किले आती है उसके बारे में बात करेंगे और जहां तक हो सका उस मुश्किल को हल कैसे किया जाए उसके बारे में भी चर्चा करेंगे |

इसके साथ ही बता दे कि डिलीवरी में प्रसव पीड़ा के दौरान होने वाले लेबर पेन से महिलाओं को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता हैं.पर अगर सोचो की इस मुश्किल से महिला को निज़ात मिल जाए तो?

एनेस्थीसिया विधि से महिला को इस दर्द से मिलेगा निज़ात….

अब आप ये सोच रहे होंगे कि एनेस्थीसिया विधि क्या है,तो बता दे की ये ही वो विधि है जो हमें डिलीवरी के दौरान दर्द से निज़ात दिलवाती हैं,

तो चलिए एनेस्थीसिया विधि जानने के लिए शुरू करते हैं आज का विषय..

एनेस्थीसिया विधि वह विधि है जिसमें डिलीवरी के दौरान होने वाले दर्द से हम निज़ात पाते हैं

  • बता दे कि एनेस्थीसिया विधि का शाब्दिक अर्थ होता है- बेहोशी या फिर शारीरिक अचेतना
  • इस विधि में मरीज की सर्जरी या फिर कोई ऐसी मेडिकल प्रक्रिया जिसमें टांके लगाने की नौबत हो और मरीज़ को तकलीफ भी कम महसूस हो तो इसके लिए कुछ दवाइयों का इस्तेमाल किया जाता है और इस दवाइयों के इस्तेमाल की प्रक्रिया को ही एनेस्थीसिया कहते हैं |
  • यहाँ ये भी बता दे कि अगर हम इस उपचार का इस्तेमाल किसी प्राइवेट हॉस्पिटल से करवाते हैं तो हमारा खर्चा तक़रीबन 50 से 60 हज़ार तक का आ जाता हैं
  • वही अगर इस विधि का उपचार अगर हम मान्यता प्राप्त किसी ऐसे कॉलेज से करवाते है जहा इसका इलाज़ निःशुल्क हो रहा हो तो हमारे ज़ेब पर असर भी कम पड़ेगा और हमारा काम भी आसानी से हो जाएगा पर इसके लिए हमें थोड़ी जानकारी एकत्र करनी पड़ती हैं कि ये इलाज किस कॉलेज में निःशुल्क करवाया जा रहा हैं उसकी |

 एनेस्थीसिया विधि का इस्तेमाल डॉक्टर्स कैसे करते हैं…..

  • बता दे कि किसी भी तरह की सर्जरी से पहले डॉक्टर मरीज़ को बेहोशी की दवा देते हैं जिसे अंग्रेज़ी में एनेस्थीसिया कहते हैं और ये दवा लेने के बाद मरीज़ को एहसास ही नहीं होता कि उसके शरीर पर कौन सा ट्रीटमेंट किया जा रहा हैं |
  • और यहाँ ये बात भी गौरतलब है कि एनेस्थीसिया विधि से मरीज़ और डॉक्टर दोनों को फायदा हैं,क्युकि इस विधि के दौरान मरीज़ को बेहोश कर दिया जाता हैं जिससे कि डॉक्टर अपना ट्रीटमेंट आसानी से कर पाते हैं |
  • तीसरी बात डॉक्टर मरीज़ को बेहोश करने के बाद उसके रीढ़ की हड्डी पर टिक्का लगाकर इस प्रक्रिया की शुरुआत करते हैं |

अब यहाँ कुछ व्यक्तियों के मस्तिष्क में ये बात भी घूम रही होगी कि अगर इस विधि से हमे दर्द से राहत मिलती हैं तो क्या इसके कुछ नुकसान भी हैं क्या…..

जी मिचलाना या उल्टी आने की संभावना

  • चक्कर आना
  • मुंह सूखना
  • गले में खराश का होना
  • ठंड लगना या फिर कंपकंपी सा महसूस होना
  • मांसपेशियों में दर्द होना
  • खुजली

निष्कर्ष….

अंतत आपको यही कहा जा सकता हैं की डिलीवरी के दौरान असीमित दर्द हो तो एनेस्थीसिया विधि का इस्तेमाल जरूर करे पर डॉक्टर से सलाह जरूर ले और इसके बारे में जानकारी ज़रूर हासिल करे और अगर मौजूदा हालात में आपको कोई ऐसा हॉस्पिटल नहीं पता जहा इसका इलाज़ किया जाता हैं तो आप Ludhiana Gastro & Gynae Centre जरूर जाकर देखे और बिना दर्द के नॉर्मल डिलीवरी करवाए ||

Contact Us