Categories
Health Infertility

डॉक्टर सुचिता बत्रा से जाने क्या होता है महिला बांझपन और इसके प्रमुख कारण कौन से है ?

एमेरिटस हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर सुचिता बत्रा ने अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो में यह बताया कि उनके हॉस्पिटल में आये महिला बांझपन से पीड़ित मरीज़ों के मन में काफी सवाल होते है जैसे की महिला बांझपन क्या होती है, इसके प्रमुख कारण कौन-से है, फर्टिलिटी के दर को कैसे बढ़ाया जा सकता है, इनफर्टिलिटी होने के बाद इलाज के लिए कौन-से विकल्प मौजूद होते है, आईवीएफ क्या होता है और इसके माध्यम से महिला गर्भधारण कैसे कर सकती है ? 

तो अब अगर बात करें की इनफर्टिलिटी क्या होती है, जब एक दम्पति पिछले एक साल से प्राकृतिक रूप से गर्भधारण करने की कोशिश कर रहा होता है, लेकिन हर बार गर्भधारण करने में असमर्थ हो जाता है तो इस स्थिति को इनफर्टिलिटी की समस्या कहा जाता है | यह समस्या महिलाओं को भी हो सकता है और पुरुषों को भी | कई बार ऐसे भी मामले सामने आते है जिसमें महिला और पुरुष दोनों ही इनफर्टिलिटी के शिकार होते है | 

See also  ओव्यूलेशन के बाद अंडा कितने दिन तक जीवित रहता है? डॉक्टर से जानें इसके कितने दिन बाद ठहरता है, गर्भ

 

अब अगला सवाल यह है कि इनफर्टिलिटी के प्रमुख कारण कौन से है तो महिलाओं में इनफर्टिलिटी की समस्या होने का सबसे प्रमुख कारण है पीसीओएस, डायबिटीज, थायराइड, प्रोलैक्टिन, जिसकी वजह से हार्मोनल में असामान्यताएं जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है | इसके अलावा फैलोपियन ट्यूब में आए रुकावट के कारण भी महिलाओं में इनफर्टिलिटी की समस्या उत्पन्न हो जाती है |  

  

अब तीसरा सवाल यह आता है की फर्टिलिटी के दर को कैसे बढ़ाया जा सकता है तो यदि इनफर्टिलिटी से पीड़ित मरीज़ धूम्रपानं और शराब जैसी नशीली पदार्थों का सेवन कर रहा है तो उससे बिलकुल ही छोड़ दें | 

See also  Foods to eat and foods not to eat during In-Vitro-fertilisation treatment

 

इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें और इस वीडियो को पूरा देखें | इसके अलावा आप एमेरिटस हॉस्पिटल नामक यूट्यूब चैनल पर भी विजिट कर सकते है | इस चैनल पर इस विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो बनाकर पोस्ट की हुई है |   

 

यदि आप भी इनफर्टिलिटी की समस्या से गुजर रहे है और स्थायी इलाज करवाना चाहते है तो इसके लिए आप एमेरिटस हॉस्पिटल से परामर्श कर सकते है | इस संस्था के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर सुचिता बत्रा आब्सटेट्रिक्स और गायनेकोलॉजी में स्पेशलिस्ट है, जो इस इनफर्टिलिटी का इलाज कर, गर्भधारण करने में आपकी पूर्ण रूप से मदद कर सकते है | इसलिए आज ही एमेरिटस हॉस्पिटल नामक वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक करें | आप चाहे तो वेबसाइट में मौजूद नंबरों से भी संपर्क कर सकते है |   

See also  हॉस्पिटल की कौन-सी 5 सुविधाएं आपकी डिलीवरी को बनाएगी सफल!

Contact Us