एमेरिटस हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर सुचित्रा बत्रा ने अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो में यह बताया की उनके पास आये मरीज़ ने उनसे के एक विशिष्ट प्रश्न पूछते हुए कहा किसी ने उन्हें यह बोला है की एंडोमेट्रिओट्रिक सर्जरी के बाद एंडोमेट्रिओट्रिक सिस्ट की समस्या बहुत जल्द वापिस आ जाता है और उन्हें गर्भधारण करने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है तो इस स्थिति में वह क्या करें ?
अगर बात करें एंडोमेट्रिओट्रिक सिस्ट की तो यह गर्भाशय में होने वाली ऐसी समस्या होती है, जो गर्भाशय में काफी परेशानियों को उत्पन्न करने का कार्य करती है | इस स्थिति के दौरान एंडोमेट्रियल टिशुओं में असामान्य रूप से बढ़ोतरी होने लग जाती है और साथ ही यह गर्भाशय के बाहर फैलने लग जाता है | कई बार तो इस एंडोमेट्रियम की परत का गर्भाशय के बाहरी परत के अलावा अंडाशय, आंतों और दूसरे प्रजानन तक में भी फैलने का जोखिम कारक बना रहता है | यह समस्या किसी संक्रमण का ना होकर शरीर के आंतरिक प्रणाली में आई कमी के कारण उत्पन्न होता है | आइये जानते है एंडोमेट्रिओट्रिक सिस्ट के मुख्य लक्षण होते है :-
एंडोमेट्रिओट्रिक सिस्ट के मुख्य लक्षण कौन से है ?
- मासिक धर्म चक्र के दौरान तीव्र दर्द होना
- बिना पीरियड्स के श्रेणी में दर्द का अनुभव होना
- संभोग के दौरान दर्द का एहसास होना
- बांझपन की समस्या होना
- हर वक़्त थकन महसूस होना
यदि आप भी ऐसे ही स्थिति से गुजर रहे हैं तो बेहतर है की आप किसी अच्छे गयनेकोलॉजिस्ट के पास और इस स्थिति की अच्छे से जांच करवाएं | इसके लिए आप एमेरिटस हॉस्पिटल से परामर्श कर सकते है | इस संस्था के सीनियर डॉक्टर डॉक्टर सुचित्रा बत्रा गयनेकोलॉजिस्ट में स्पेशलिस्ट है, जो इस समस्या को कम करने में आपकी मदद कर सकते है | इसलिए आज ही एमेरिटस हॉस्पिटल नामक वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक करें, ताकि इस समस्या से जल्द से जल्द आपको छुटकारा मिल सके |
इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप एमेरिटस हॉस्पिटल नामक यूट्यूब चैनल पर विजिट कर सकते है या फिर दिए गए लिंक पर क्लिक कर इस वीडियो को पूरा देखें | इस चैनल पर आपको इस विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो प्राप्त हो जाएगी |