Categories
Pregnancy Shuchita Batra

नॉर्मल डिलीवरी के बाद टांके लगाने की क्या है पूरी प्रक्रिया ?

अकसर आपने सुना ही होगा या गर्भवती महिलाएं तो इससे गुजर चुकी है। तो वही डॉक्टर अकसर महिलाओं की डिलीवरी के बाद उनके योनि में टांके जरूर से लगाते है, फिर चाहे वो टांके गहराई से लगे हो या ऊपरी तौर पर लगें हो।

पर सोचने वाली बात है की जब डिलीवरी नार्मल हो जाती है फिर भी टांके क्यों लगाए जाते है, और इन टांको को लगाने की जरूरत कब पड़ती है इसके बारे में बात करेंगे इसलिए इसके बारे में जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर से पढ़े ; 

डिलीवरी के बाद महिलाओं को टांकों की जरुरत क्यों पड़ती है ?

  • यदि आपके पेरिनियम क्षेत्र की त्वचा या चीरा बहुत ज्यादा फट जाए तो उत्तकों और त्वचा को ठीक करने के लिए टांकों की जरुरत होगी। 
  • वही पेनलेस नॉर्मल डिलीवरी के दौरान आपकी योनि और गुदा के बीच के मांसपे​शीय क्षेत्र (पेरिनियम) में बहुत ज्यादा खिंचाव होता है।
  • अक्सर यह खिंचाव इतना ज्यादा होता है कि त्वचा फट जाती है। इसलिए भारत में अधिकांश डॉक्टर जब पेरिनियम क्षेत्र में खिंचाव होने लगता है तो वहां स्वयं शल्य चीरा लगा देती हैं। 
  • यदि आपके पेरिनियम क्षेत्र की त्वचा या चीरा बहुत ज्यादा फट जाए तो उत्तकों और त्वचा को ठीक होने में मदद के लिए टांकों की जरुरत होगी।
See also  गर्भावस्था के दौरान आहार कैसा होना चाहिए ?

नॉर्मल डिलीवरी के बाद टांके खुलने पर क्या होता है ?

  • नया ऊतक विकसित होगा और यह धीरे-धीरे उस जगह को भर देगा जहां टांके लगे थे। यह प्रक्रिया हर महिलाओं में अलग-अलग होती है और यह इस बात पर निर्भर करती है कि घाव कहां है, गैप कितना गहरा था और कोई संक्रमण कितने समय से मौजूद था। तो वही टांके खुलने पर नया ऊतक लाल दिख सकता है और इसमें थोड़ा खून भी बह सकता है।

यदि किसी कारवश आपके टांके खुल जाए या उनमे गंभीर दर्द हो तो इससे बचाव के लिए महिलाओं को गायनोलॉजिस्ट के पास जाना चाहिए।

See also  How are infertility and stress interconnected? What to do?

डिलीवरी के बाद लगे टांकों को ठीक होने में कितना समय लगता है ?

  • आमतौर पर टांके डिलीवरी के दो हफ्तों के अंदर अपने आप गल जाते हैं, मगर चीरे की जगह को पूरी तरह ठीक होने में और ज्यादा समय लगता है।
    चीरे का घाव कितनी जल्दी ठीक होगा, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी त्वचा कितनी गहरी फटी है या चीरा कितना गहराई से लगा है।

डिलीवरी के बाद लगे टांके में महिलाओं को अपना ध्यान कैसे रखना चाहिए ?

  • यदि डिलीवरी के बाद आपको टांके लगे हों तो अस्पताल से घर आने के बाद कोशिश करें कि आप ज्यादा देर तक न बैठे, खासतौर पर शुरुआती कुछ दिनों तक। क्युकि बैठने से आपके शरीर का वजन श्रोणि क्षेत्र पर पड़ता है। इसलिए आप बैठने की बजाय खड़े रहने या अर्धलेटी अवस्था में बैठने की कोशिश करें।
  • वही डिलीवरी के बाद डॉक्टर आपको जो एंटिबायोटिक दवाएं दें उनका कोर्स पूरा करें और दवाएं समय पर लें। 
See also  10 Symptoms You Shouldn't Ignore if You Have Fibroids

सुझाव :

यदि डिलीवरी के दौरान आपको टांके लगे हो और उन टांकों में किसी भी तरह की समस्या आए तो इसके लिए आप लुधियाना गैस्ट्रो एन्ड गयने सेंटर का चयन जरूर से करें।

निष्कर्ष :

डिलीवरी के दौरान टांके अगर आपको लग गए है तो घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि उन टांकों को ठीक करने के लिए डॉक्टर ने जो दवाई आपको बोली है उसे समय-समय पर लेते रहे। और किसी भी तरह की समस्या आने पर डॉक्टर का जरूर से चयन करें।

Contact Us