Categories
Hindi

मासिक धर्म चक्र के अनियमित और देरी होने के क्या कारण हो सकते है ?

मासिक धर्म चक्र का अनियमित रूप से या देरी से आना प्रेगनेंसी के अलावा और भी कई कारण हो सकते है जैसे की कठोर व्यायाम करना, तनाव में रहना, वजन को घटाने के दौरान, मोटापे की वजह से आदि | इसके आलावा कई हार्मोनल स्थिति भी होती है जिससे भी यह समस्या उत्पन्न हो जाती है | आइये जानते है इस बारे में :- 

एमेरिटस हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर सुचिता बत्रा ने अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट वीडियो के माध्यम से यह बताया कि मासिक धर्म चक्र का अनियमित रूप से या देरी होने के कई वजह है जैसे की 

  • पीसीओसी:- इससे पीड़ित महिलाओं के हार्मोन का स्तर काफी कम और असामान्य हो जाता है, जिस कारण अंडाशय में सिसक, मुहासे का होना, चेहरे और शरीर में अधिक बालों का उगना आदि जैसे दुष्प्रभाव दिखाई देने लग जाते है | इसके इलावा पीसीओसी अनियमित मासिक धर्म चक्र और देरी से आना की वजह भी बन सकती है | 

 

  • थाइरोइड :-  थाइरोइड की कमी या फिर इसके स्तर के बढ़ने से भी मासिक धर्म का चक्र बिगड़ सकता है | 

 

  • प्रोलैक्टिन हार्मोन का बढ़ाना :- प्रोलैक्टिन हार्मोन स्तर के बढ़ने से भी मासिक धर्म चक्र में देरी और अनियमित रूप से आने का कारन बन सकती है |  

इसके अलावा और भी ऐसे कई कारण होते है जैसे की मेनोपॉज़, टेस्टोस्टेरोन का हार्मोन्स बढ़ना एंड टुबरक्लोसिस जिससे मासिक धरम का चक्र बिगड़ सकता है |

डॉक्टर सुचिता बत्रा ने यह भी बताया कि अगर आपका मसिक धर्म चक्र एक ही बार ओवरडुए या ईरेगुलर हुआ है तो इसमें घबराने की कोई बात नहीं है, अगर इस समस्या से आप लगातार या फिर बार-बार सामना कर रहे है तो इस समस्या का सही तरीके से जांच-पड़ताल और उपचार करवाना बेहद आवश्यक होता है, अगर सही समय पर इलाज न करवाया जाये यह आगे जाकर बहुत बड़ी बीमारी का  कारण बन सकती है |  

अगर इस समस्या से जुड़ी और भी जानकारी लेना चाहते है तो आप एमेरिटस हॉस्पिटल नमक यूट्यूब चैनल पर विजिट कर सकते है, इस चैनल पर इस टॉपिक से जुड़ी एक वीडियो बना कर पोस्ट की हुई है या फिर आप एमेरिटस हॉस्पिटल से परामर्श भी कर सकते है, इस संस्था के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर सुचिता बत्रा गायनोलॉजिस्ट में एक्सपर्ट है जो आपको इस समस्या से छुटकारा दिलाने में मदद करेंगे |

Contact Us