पीसीओएस यानी पॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम जिस का सही रूप से निदान करने के लिए कोई एक परीक्षण नहीं होता | दरअसल इस समस्या का पता लगाने के लिए स्वास्थ्य सेवा प्रदाता आपके लक्षणों दवाओं या फिर किसी भी अन्य चिकित्सा स्थितियों के बारे चर्चा कर सकते है, जैसे कि आपके मासिक धर्म और किसी भी प्रकार के वजन परिवर्तन के बारे में पूछ सकते है | इस दौरान डॉक्टर परीक्षण में अत्यधिक बाल विकास, इंसुलिन प्रतिरोध और मुंहासे के सकेतों की भी जाँच-पड़ताल कर सकता है | आइये विस्तारपूवर्क से जानते है क्या होती है पीसीओएस की समस्या :-
एमेरिटस हॉस्पिटल के सीनियर डॉक्टर सुचिता बत्रा ने अपने युटुब चैनल में पोस्ट एक वीडियो के माध्यम से यह बताया की पीसीओएस एक स्त्री रोग संबंधी समस्या है, जिसकी वजह से अंडाशय में कई सिस्ट हो जाते है | इससे कई नया हार्मोनल समस्याएं भी उत्पन्न हो जाती है, जिससे गर्धारण करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है |
पीसीओएस होने के क्या लक्षण है ?
- अनियमित रूप से मासिक धर्म का होना
- एंड्रोजन हार्मोन का स्तर बढ़ जाना
- पॉलिसिस्टिक अंडाशय की समस्या
पीसीओएस के संकेत और लक्षण अधिकतर मोटापे से ग्रस्त लोगों में गंभीर होता है |
पीसीओएस होने के क्या मुख्य कारण है ?
- एंड्रोजन नामक हार्मोन का उच्च स्तर हो जाना
- इंसुलिन का प्रतिरोध बन जाना
- क्रोनिक में कम-स्तर वाले सूजन उत्पन्न होना
डॉक्टर सुचिता बत्रा ने यह भी बताया की यदि आप भी अपने मासिक धर्म के चक्र को लेकर चिंतित है, गर्भधारण करने में काफी परेशानी आ रही है या फिर आपके शरीर में एंड्रोजन के लक्षण बढ़ते जा रहे है तो समझदारी इसी में है की आप अपने स्वास्थ्य सेवा के पास जाकर इस समस्या से जुड़े अपने विचारो को विमर्श करे, ताकि इस समस्या से हो रहे लक्ष्णों को रोका जा सके, क्योंकि पीसीओएस समस्या का कोई स्थाई इलाज नहीं होता है, लेकिन सेवा प्रदाता की मदद पीसीओएस के लक्षणों को प्रबंधित करने में मदद मिल सकती है |
इस संबंधित कोई भी जानकारी के आप एमेरिटस हॉस्पिटल नामक यूट्यूब चैनल पर विजिट कर सकते है, इस चैनल पर इस टॉपिक से जुड़ी पूरी जानकारी पर वीडियो बना कर पोस्ट मकई हुई है | यदि आप भी इस समस्या से जूझ रहे है और इलाज करवाना चाहते है तो इसके लिए आप एमेरिटस हॉस्पिटल का भी चयन कर सकते है | इस संस्था के डॉक्टर सुचिता बत्रा ओब्स्टेट्रिक्स और गयनेकोलॉजिस्ट में एक्सपर्ट है, जो इस समस्या को कम करने में आपकी सहायता कर सकते है |