Categories
Gynecologist

महिला नसबंदी ऑपरेशन में अगर हो पेट में दर्द तो क्या करें ?

नसबंदी का ऑपरेशन जिसके बारे में हर एक व्यक्ति जानता है, और ये ऑपरेशन अक्सर लोग एक समय सीमा के बाद करवाते है या यू कहे की जब एक समय सीमा के बाद व्यक्ति को संतान की चाहत नहीं होती तो भी महिलाएं और पुरुष इस ऑपरेशन का चयन करते है। इसके अलावा कुछ लोगों का ये भी सवाल है कि क्या पुरुष और महिला नसबंदी ऑपरेशन के बाद दर्द होता है या नहीं और अगर दर्द हो तो इसके लिए क्या करें, तो शुरुआत करते है, आर्टिकल की, कि महिला नसबंदी ऑपरेशन क्या है और इस दौरान परेशानियां आए तो उससे कैसे निपटे ;

महिला नसबंदी ऑपरेशन क्या है ?

  • महिला नसबंदी, गर्भनिरोध का स्थाई तरीका है। इस प्रक्रिया में स्त्री की अंडवाहिकाओं (फालोपिओ-नलिकाओं) के छेदन से गर्भस्थापना के तनिक की संभावना नहीं रहती। 
  • वही नसबंदी के ऑपरेशन में महिला की फैलोपियन ट्यूब को ब्लॉक कर दिया जाता है, जो अंडाशय को गर्भ (गर्भाशय) से जोड़ती है। यह महिला के अंडों को शुक्राणु तक पहुंचने और निषेचित होने से रोकता है । लेकिन अंडाशय से अंडे अभी भी सामान्य रूप से निकलेंगे, पर ये अंडे स्वाभाविक रूप से महिला के शरीर में समा जाते है। और इसी समाने को महिला नसबंदी ऑपरेशन के नाम से जाना जाता है।
See also  Common Questions About Gastroenterology And Its Common Treatment

महिलाएं नसबंदी ऑपरेशन का चयन क्यों करती है ?

  • गर्भधारण को रोकने के लिए पुरुष नसबंदी एक प्रभावी ऑपरेशन है। इसके अलावा महिलाएं भी इस ऑपरेशन का चयन करती है ताकि उनके गर्भाशय में फिर से गर्भ धारण न हो सके।

यदि आप नसबंदी करवाने से पहले प्रेगनेंट है, और आप चाहती है कि आपको डिलीवरी के दौरान कोई दर्द न हो तो इसके लिए आप पेनलेस नार्मल डिलीवरी का चयन करें।

क्या महिला नसबंदी ऑपरेशन के बाद दर्द होता हैं ?

  • महिला नसबंदी ऑपरेशन के बाद आपको योनि से हल्का रक्तस्राव हो सकता है। और जब तक यह रक्तस्राव बंद न हो जाए तब तक आपको, टैम्पोन के बजाय सैनिटरी टॉवल का उपयोग करना है। 
  • इसके अलावा इस ऑपरेशन के दौरान आपको कुछ भी दर्द महसूस हो सकता हैं, जैसे मासिक धर्म का दर्द। पर इस दर्द से निजात पाने के लिए आप दर्दनिवारक दवाएं अपने डॉक्टर के सलाह पर ले सकते हैं।
See also  Frozen embryo transfer - Necessary Precautions, Symptoms & the mechanism

 

यदि नसबंदी ऑपरेशन के बाद महिलाएं पेट दर्द का सामना कर रही है, तो इसके लिए उन्हें महिला गायनोलॉजिस्ट डॉक्टर का चयन करना चाहिए।

महिला नसबंदी ऑपरेशन को कैसे किया जाता है ?]

  • क्लिप लगाने, में फैलोपियन ट्यूब के ऊपर प्लास्टिक या टाइटेनियम क्लैम्प को बंद कर दिया जाता हैं। 
  • अंगूठियां लगाने में किया ये जाता है कि महिला के फैलोपियन ट्यूब के एक छोटे से लूप को एक सिलिकॉन रिंग के माध्यम से खींचा जाता है, फिर बंद कर दिया जाता है। 
  • फिर इसमें फैलोपियन ट्यूब के एक छोटे टुकड़े को बांधना, काटना और हटाना शामिल है। 
  • यह काफी मामूली ऑपरेशन है और कई महिलाएं इस प्रक्रिया के बाद उसी दिन घर भी लौट जाती हैं।
See also  Discussion On Infertility By Dr Suchita Batra

यदि आप भी नसबंदी ऑपरेशन करवाने की प्रक्रिया का चयन करना चाहती है तो लुधियाना गैस्ट्रो एन्ड गयने सेंटर का चयन करें।

निष्कर्ष :

नसबंदी ऑपरेशन के बाद महिलाओं को क्या समस्याएं आती है ये उपरोक्त बता ही चुके है, इसके अलावा यदि आप इस ऑपरेशन का चयन करना चाहती है तो इसके लिए आपको उपरोक्त बातो का तो ध्यान रखना ही है पर साथ में आपको एक अनुभवी गायनोलॉजिस्ट (महिला रोग विशेषज्ञ) डॉक्टर का भी चयन करना है। 

Contact Us