Categories
Bariatric Surgery Kartik Goyal

बैरिटायट्रिक एंडोस्कोपी: मोटापे को कम करने के तरीके!

मोटापा आज के समय में काफी गंभीर समस्या बनी हुई है व्यक्ति में। मोटापे की बात करे तो ये चाहे बजुर्ग हो या नौजवान सबको ये अपनी गिरफ्त में लेते जा रहे है। इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे की कैसे हम मोटापे से खुद का बचाव कर सकते है। इसलिए आप भी अगर पतले होना चाहते है तो ब्लॉग को अंत तक जरूर से पढ़े ;

क्या एंडोस्कोपी मोटापे को कम कर सकती है ?

बिना सर्जरी के एंडोस्कोपी की मदद से बहुत से लोग मोटापा कम करने में कारगर सिद्ध हुए है, जैसे ;

  • बात करे एंडोस्कोपिक की तो ये स्लीव गैस्ट्रोप्लास्टी एक न्यूनतम इनवेसिव वजन घटाने की प्रक्रिया है जो पेट के आकार और मात्रा को लगभग 70% कम करने के लिए एंडोस्कोपिक सूचरिंग (सिलाई) उपकरण का उपयोग करती है। 
  • जब आपका पेट कम मात्रा में होता है, तो आप कम भोजन से भरा हुआ महसूस कर सकते हैं, कम कैलोरी को अवशोषित कर सकते हैं और समय के साथ वजन कम कर सकते हैं।
  • इसके अलावा बहुत से लोग मोटापे की वजह से परेशान होते है तो वह बैरिटायट्रिक सर्जरी का इस्तेमाल करते है। तो इसके विपरीत ही कई बार सर्जरी का काफी नुकसान भी हो जाता है। 
  • वही अगर बात करे एंडोस्कोपी की तो इसमें किसी भी तरह की सर्जरी का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। इसमें बिना सर्जरी के मोटापे को कम किया जाता है। 
See also  क्या आप भी हैं पेट की समस्या से परेशान, तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

मोटापे को कम करने के बारे में यदि आप सोच रहे है तो गैस्ट्रो डॉक्टर लुधियाना से संपर्क करे।

बैरिटायट्रिक एंडोस्कोपी में मोटापे को कम करने के तरीके क्या है ?

मोटापे को कम करने के लिए बिना सर्जरी की मदद से आप निम्न बातो का ध्यान रख सकते है ;

  • बेरियाट्रिक एंडोस्कोपी की बात करे तो ये मोटापा कम करने का एक बेहतरीन विकल्प है इसमें करना ये होता है की जो डॉक्टर होते है वो मुँह के रास्ते से सिलिकॉन बैलून को पेट के अंदर रख देते है।
  • इसके अलावा कुछ अनुभवी डॉक्टरों का कहना है जब गुब्बारे को पेट के अंदर रख दिया जाता है तो वो खाना खाने वाली कुछ हद तक की जगह को बैलून ही कवर कर लेता है, जिससे व्यक्ति को कम भूख लगती है। 
  • जब बैलून को पेट में रखा जाता है तो उसका कोई भी नुकसान नहीं होता व्यक्ति को। इसके अलावा इस बैलून को मोटे लोगो के पेट में 1 साल तक रखा जाता है और जब व्यक्ति का मोटापा कम होता है तो बैलून को पंचर करके मल के रास्ते से बाहर निकाल लिया जाता है।
See also  Non-alcoholic Fatty Liver Disease and Obesity

एंडोस्कोपी में कौन-सी बीमारी का पता लगाया जाता है ?

एंडोस्कोपी की मदद से निम्न तरह की बीमारी का पता लगा के हम खुद को सुरक्षित रख सकते है, जैसे ;

  • सोफेगस, गले, हार्ट, पेट, कोलन, कान, ज्वॉइंट्स, नाक, दिल, यूरिनरी ट्रेक्ट।

एंडोस्कोपी की मदद से जहा हम बीमारियों का पता लगाते है वही आप पंजाब में एंडोस्कोपी की कीमत के बारे में भी पता लगा सकते है।

सुझाव :

यदि आप मोटापा कम करने के बारे में सोच रहे है तो लुधियाना गेस्ट्रो एन्ड गयने सेंटर से जरूर मुलाकात करे अपनी परेशानी को कम करने के लिए।

निष्कर्ष :

एंडोस्कोपी बैरिटायट्रिक बैलून जो प्रक्रिया है हम इसकी मदद से मोटापे को काफी हद तक कम कर सकते है। इसके अलावा हमने उपरोक्त एंडोस्कोपी बैरिटायट्रिक बैलून के बारे में ही बात की है तो उपरोक्त बातो को जरूर ध्यान से पढ़े।

See also  Myths And Facts: 4 Things You Should Need To Know About Cirrhosis

Contact Us